South East Central Railway (SECR) Recruitment: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने 1007 अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये नियुक्तियां नागपुर डिवीजन और मोतीबाग वर्कशॉप, नागपुर में फिटर, कारपेंटर, वेल्डर आदि ट्रेडों के लिए की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2025 है।
अप्रेंटिस, कुल पद : 1007
(डिवीजन/ वर्कशॉप के अनुसार रिक्तियां)
नागपुर डिवीजन, पद 919
(ट्रेड के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
●फिटर पद : 66
●कारपेंटर पद : 39
●वेल्डर पद : 17
●कोपा पद : 170
●इलेक्ट्रीशियन पद : 253
●स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) पद : 20
●प्लम्बर पद : 36
●पेंटर पद : 52
●वायरमैन पद : 42
●इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक पद : 12
●डीजल मेकेनिक पद : 110
●मशीनिस्ट पद : 05
●टर्नर पद : 07
●डेंटल लेबोरेटरी टेक्निशियन पद : 01
●हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट टेक्निशियन पद : 01
●हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर पद : 01
●स्टेनोग्राफर (हिंदी) पद : 12
●केबल ज्वॉइंटर पद : 21
●डिजिटल फोटोग्राफर पद : 03
●ड्राइवर कम मेकेनिक पद : 03
●मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस पद : 12
●मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन ) पद : 36
मोतीबाग वर्कशॉप,पद : 88
(ट्रेड के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
●फिटर पद : 44
●वेल्डर पद : 09
●टर्नर पद : 04
●इलेक्ट्रिशियन पद : 18
●कोपा पद : 13
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
स्टाइपेंड : 7,700 रुपये से 8,050 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम हो।
आयु की गणना 05 अप्रैल 2025 को आधार मानकर होगी।
●अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया
●दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
●सबसे पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (https://secr.indianrailways.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट/न्यूज’ के ‘रिक्रूटमेंट’ के अंदर ‘नागपुर डिवीजन’ पर क्लिक करें ।
●नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से ‘Notification of Act Apprentice over Nagpur Division and Workshop Motibag, SECR for the year 2025-2026’ नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
●नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
●आवेदन करने के लिए अप्रेंटिसशिप पोर्टल (www.apprenticeshipindia.gov.in) पर लॉगइन करें। अभ्यर्थियों को यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
●होमपेज पर सामने ही कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें बायीं ओर से पहले विकल्प ‘स्टूडेंट’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर ‘स्टूडेंट’ के नीचे ‘स्टूडेंट रजिस्टर’ और ‘स्टूडेंट लॉगइन’ का विकल्प दिखाई देगा।
●रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘स्टूडेंट रजिस्टर’ पर क्लिक करें। अगले पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें। यहां कुछ दस्तावेजों का विवरण दिया गया है।
●यदि आपके पास ये सभी दस्तावेज मौजूद हैं तो नीचे ‘डू यू हैव एबव डाटा टू एनरोल’ के नीचे ‘यस’ और ‘नो’ का विकल्प दिखेगा। इनमें से ‘यस’ पर क्लिक करें।
●नये वेबपेज पर ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके नीचे ‘सेंड ओटीपी’ के विकल्प पर क्लिक करें। दर्ज किए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको अलग-अलग ओटीपी नंबर प्राप्त होंगे। ई-मेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
●नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां नाम, पिता का नाम, पता, जाति, आधार नंबर, राज्य, जिला, शैक्षणिक योग्यता समेत मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर दें।
●अंत में पासवर्ड डालकर नीचे दिए गए ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। इसके साथ ही पोर्टल पर आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
●रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसकी सहायता से लॉगइन कर लें।
●नये वेब पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। इसे सावधानी पूर्वक पढ़ लें और मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें। इसके बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें।
●अंत में भरे गए आवेदन-पत्र को एक बार अच्छी तरह से जांच लें। यदि कोई गलती हो तो उसका सुधार कर लें। अब कैप्चा भरकर आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
●आवेदन-पत्र को सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
●आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 मई 2025
●प्रशिक्षण अवधि : एक वर्ष होगी।
●आधिकारिक वेबसाइट : https://secr.indianrailways.gov.in
●हेल्पलाइन नंबर : 876761043
Read More :- National Bank for Financing Infrastructure and Development (NABFID) Recruitment: कुल 31 पदों पर भर्ती।