Principal Sainik School Amethi Uttar Pradesh Recruitment: कुल 25 पदों पर भर्ती।

Principal Sainik School Amethi Uttar Pradesh Recruitment: प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल अमेठी, उत्तर प्रदेश ने टीजीटी, पीजीटी समेत 25 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। पद नियमित/अनुबंध/अस्थायी तौर पर भरे जाएंगे। अनुबंध आधारित पदों की अधिकतम अवधि बारह माह होगी। वहीं, अस्थायी तौर पर भरे जाने वाले पदों की अधिकतम कार्य अवधि 178 दिन होगी। योग्य अभ्यर्थी स्कूल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरें और संबंधित दस्तावेजों को संलग्न कर डाक द्वारा निर्धारित पते पर भेज दें। डाक द्वारा आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 10 मई 2025 है।

पीजीटी, कुल पद : 06

●पीजीटी (अंग्रेजी) पद : 01

●पीजीटी (कंप्यूटर साइंस) पद : 01

●पीजीटी (गणित) पद : 01

●पीजीटी (भौतिकी) पद : 01

●पीजीटी (रसायन शास्त्र) पद : 01

●पीजीटी (जीव विज्ञान) पद : 01

योग्यता (उपरोक्त पद) : 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में इंटीग्रेटेड पीजी डिग्री/स्नातकोत्तर डिग्री हो। साथ ही बीएड/बीएड-एमएड हो।

वेतनमान (उपरोक्त पद) : 47,600 से 1,51,100 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त पद) : 21 से 40 वर्ष के बीच हो।

टीजीटी, कुल पद : 09

●टीजीटी (गणित) पद : 02

●टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) पद : 01

●टीजीटी (सामान्य विज्ञान) पद : 02

●टीजीटी (हिंदी) पद : 01

●टीजीटी (आर्ट मास्टर) पद : 01

●टीजीटी (लाइब्रेरियन) पद : 01

●टीजीटी (अंग्रेजी) पद : 01

योग्यता (उपरोक्त पद) : संबंधित क्षेत्र में स्नातक/चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री हो। बीएड/बीएससी.एड या समकक्ष योग्यता हो। सीटीईटी उत्तीर्ण हो।

वेतनमान (उपरोक्त पद) : 68,697 रुपये।

●म्यूजिक टीचर/बैंड मास्टर पद : 01

योग्यता : 50 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी/हाइअर सेकेंडरी/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो। संगीत में स्नातक हो।

वेतनमान : 44,676 रुपये।

●काउंसलर पद : 01

योग्यता : मनोविज्ञान में स्नातक या चाइल्ड डेवलपमेंट/ करियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग में पीजी डिप्लोमा हो।

वेतनमान : 27,500 रुपये।

●लैब असिस्टेंट पद : 03

योग्यता : विज्ञान विषय से इंटरमीडिएट हो या संबंधित क्षेत्र में समकक्ष योग्यता हो।

वेतनमान : 39,015 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त पद) : आयु 21 से 35 वर्ष के बीच हो।

●मेडिकल ऑफिसर पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो।

वेतनमान : 81,243 रुपये।

●एलडीसी पद : 01

योग्यता : दसवीं या समकक्ष उत्तीर्ण हो। टाइपिंग आती हो। एमएस ऑफिस, एमएस एक्सेल आदि का ज्ञान हो।

वेतनमान : 30,447 रुपये।

●वॉर्ड ब्वॉय पद : 03

योग्यता : दसवीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो।

वेतनमान : 25,000 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : 18 से 50 वर्ष के बीच हो।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/क्लास डेमॉन्स्ट्रेशन एवं साक्षात्कार के आधार पर।

आवेदन शुल्क

●500 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिये प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल अमेठी, गौरीगंज के नाम पर देय होगा।

आवेदन प्रक्रिया

●आधिकारिक वेबसाइट (sainikschoolamethi.com) पर लॉगइन करें। ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन के अंदर ‘रिक्रूटमेंट नोटिस’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर ‘डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक करें।

●अगले पेज पर संबंधित नोटिफिकेशन की पीडीएफ खुल जाएगी। इसे पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।

●नोटिफिकेशन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका एक प्रिंट निकाल लें।

●इसमें मांगी गई सभी जानकारियां भरें। निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। आवेदन पत्र के अंत में अपना हस्ताक्षर करें।

●आवेदन पत्र के साथ जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित मांगे गए अन्य दस्तावेजों की कॉपी संलग्न करें और डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज दें। लिफाफे पर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें।

यहां भेजें आवेदन

●प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल अमेठी, कौहर शाहगढ़ जिला- अमेठी, उत्तर प्रदेश –227411

Read More :- Employees State Insurance Corporation (ESIC) Noida Recruitment: कुल 47 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment