National Bank for Financing Infrastructure and Development (NABFID) Recruitment: कुल 31 पदों पर भर्ती।

National Bank for Financing Infrastructure and Development (NABFID) Recruitment: राष्ट्रीय अवसंरचना एवं विकास वित्तपोषण बैंक (एनएबीएफआईडी) ने अधिकारियों (सीनियर एनालिस्ट ग्रेड) के 31 पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं अनुभवी पेशेवरों से आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां नियमित आधार पर लेंडिंग ऑपरेशंस, अकाउंट्स, ट्रेजरी,लीगल और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शाखाओं में की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2025 है।

लेंडिंग ऑपरेशंस, पद : 10

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा और फाइनेंस/बैंकिंग एंड फाइनेंस में विशेषज्ञता हो। या

●एमबीए/ आईसीडब्ल्यूए/ सीएफए/सीएमए या सीए हो।

●फाइनेंशियल/कॉरपोरेट सेक्टर में कार्य करने का न्यूनतम चार वर्ष का अनुभव हो।

अकाउंट्स, पद : 01

योग्यता : अकाउंट्स/मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा सहित फाइनेंस/बैंकिंग एंड फाइनेंस में विशेषज्ञता हो। या

●एमबीए/आईसीडब्ल्यूए/ सीएफए/सीएमए या सीए हो।

●संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

ट्रेजरी, पद : 01

योग्यता : मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा एवं फाइनेंस/फॉरेक्स में विशेषज्ञता हो। या

●एमबीए/ आईसीडब्ल्यूए/ सीएफए/ सीएमए या सीए हो।

●फाइनेंशियल/कॉरपोरेट सेक्टर में चार वर्ष का अनुभव हो।

लीगल, पद : 03

योग्यता : लॉ में स्नातकोत्तर डिग्री/ डिप्लोमा हो। लॉ अधिकारी के तौर पर संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम चार वर्ष का कार्यानुभव हो।

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) पद : 02

योग्यता : स्नातकोत्तर डिग्री हो। या कंप्यूटर साइंस में एमसीए/ एमएससी/एमटेक/एमई हो। या एआई एंड एमएल/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/साइबर सुरक्षा /एनालिटिक्स में डिग्री हो।

●प्रोजेक्ट मैनेजमेंट आदि संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम चार वर्ष का कार्यानुभव हो।

राजभाषा/ऑफिशियल लैंग्वेज, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से हिंदी में स्नातकोत्तर डिग्री हो। स्नातक स्तर पर अंग्रेजी भाषा का अध्ययन किया हो। या संस्कृत में स्नातकोत्तर डिग्री हो। स्नातक स्तर पर हिंदी या अंग्रेजी भाषा का अध्ययन किया हो।

●संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम चार वर्ष का कार्यानुभव हो।

रिस्क मैनेजमेंट, पद : 08

योग्यता : मैनेजमेंट में पीजी डिग्री/डिप्लोमा एवं फाइनेंस/बैंकिंग एंड फाइनेंस में विशेषज्ञता हो। या एमबीए/ आईसीडब्ल्यूए/ सीएफए/ सीएमए या सीए हो।

●फाइनेंशियल/कॉरपोरेट सेक्टर में चार वर्ष का अनुभव हो।

इंटरनल ऑडिट, पद : 01

योग्यता : मैनेजमेंट में पीजी डिग्री/डिप्लोमा एवं फाइनेंस/बैंकिंग एंड फाइनेंस में विशेषज्ञता हो। या

●एमबीए/आईसीडब्ल्यूए या सीए हो।

●संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम चार वर्ष का कार्यानुभव हो।

एडमिनिस्ट्रेशन, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा एवं संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम चार वर्ष का कार्यानुभव हो।

ह्यूमन रिसोर्स, पद : 01

योग्यता : मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा हो। साथ ही ह्यूमन रिसोर्सेज/इंडस्ट्रियल रिलेशंस या पर्सनल मैनेजमेंट में न्यूनतम चार वर्ष का कार्यानुभव हो।

रिस्क मैनेजमेंट- इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी, पद : 01

योग्यता : बीई/बीटेक/एमएससी/एमसीए या अन्य संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा हो। साथ ही कंप्यूटर साइंस/आईटी आदि संबंधित क्षेत्र में विशेषज्ञता एवं न्यूनतम चार वर्ष का कार्यानुभव हो।

इकोनॉमिस्ट, पद : 01

योग्यता : सीएफए/अर्थशास्त्र/सांख्यिकी या समकक्ष क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा हो। फाइनेंशियल/कॉरपोरेट सेक्टर में न्यूनतम चार वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान (वार्षिक) : 24.81 लाख रुपये।

आयु सीमा

●न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 28 फरवरी 2025 को आधार मानकर होगी।

●अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एसटी/एससी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा।

परीक्षा का प्रारूप

● प्रश्न पत्र 100 अंक का होगा, जिसमें 50 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

● प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होगा।

●साक्षात्कार का आयोजन केवल मुंबई में होगा।

इन शहरों में होगा परीक्षा का आयोजन : दिल्ली/ एनसीआर, अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, पटना, वाराणसी, लखनऊ, मुंबई/ नपी मुंबई/ थाणे, चेन्नई आदि।

आवेदन शुल्क

● सामान्य/ ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस के लिए 800 रुपये, एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांगों के लिए 100 रुपये।

● शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई या नेटबैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● एनएबीएफआईडी की वेबसाइट (https://nabfid.org) पर जाएं। होमपेज पर दिखाई दे रहे ‘करियर’ पर क्लिक करें।

● खुलने वाले पेज पर Recruitment of Officers (Senior Analyst Grade) on Full Term (Regular Basis) (Advt No. NaBFID/REC/SNA/2024-25/05 …विज्ञापन के ‘डाउनलोड’ पर क्लिक करें।

● नये पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।

● पिछले पेज पर वापस आएं। ‘क्लिक हियर टू रजिस्टर’ पर क्लिक करें। अगले पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक करें।

● पिछले पेज पर वापस जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। इससे आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारियों को भर लें। निर्देशानुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।

● मांगे गए दस्तावेज स्कैन करें और अपलोड करें। आवेदन पत्र की जांच कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें।

Read More :- state health committee bihar Recruitment: कुल 638 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment