King George’s Medical University (KGMU) Lucknow, Uttar Pradesh Recruitment: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने नर्सिंग ऑफिसर के 733 पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसमें 107 पद बैकलॉग भर्ती के तहत भरे जाएंगे। आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्गों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी केजीएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विज्ञापन देख कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसकी अंतिम तिथि 14 मई 2025 है।
नर्सिंग ऑफिसर, कुल पद : 733 (अना.- 264)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीएससी नर्सिंग/बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री हो। स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स एंड मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत हो। या
●विज्ञान वर्ग में 12वीं पास हो। जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया हो। स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स एंड मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत हो। साथ ही न्यूनतम 50 बेड वाले अस्पताल में दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा
● न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर होगी।
●अधिकतम आयु सीमा में एसटी/एससी वर्ग, ओबीसी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 15 वर्ष की छूट होगी।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आवेदन शुल्क
● सामान्य/ओबीसी वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 2360 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के लिए 1416 रुपये देय होगा।
● भुगतान क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
चयन प्रक्रिया
● सामान्य भर्ती परीक्षा (सीआरटी) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
परीक्षा का प्रारूप
● सामान्य भर्ती परीक्षा 100 अंक की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● प्रश्न पत्र में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, गणित विषयों से 10-10 प्रश्न और संबंधित विषय से 60 प्रश्न होंगे।
● परीक्षा ऑनलाइन या पेन-पेपर मोड में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ली जाएगी।
● परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक की कटौती की जाएगी।
● परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य/ ओबीसी वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस को न्यूनतम 50% और एसटी/एससी वर्ग को 45% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
● परीक्षा में शमिल होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा/महंगाई भत्ता देय नहीं होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ( https://kgmu.org) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ‘करियर’ पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर ‘जॉब ऑप्चुर्निटीज’ सेक्शन में भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से April 01, 2025 KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। इसे पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
● पिछले पेज पर वापस जाएं। ‘अप्लाई ऑनलाइन’ के लिंक पर क्लिक करें। ‘रजिस्ट्रेशन फॉर न्यू यूजर्स’ पर क्लिक करें। अपना नाम, जन्म तिथि एवं मांगी गई अन्य जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
● अगले चरण में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड डालकर ‘साइन इन करें। अब दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां और शैक्षणिक योग्यताओं का विवरण भरें।
● अब अपनी पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में अपलोड करें। जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) सहित मांगे गए अन्य दस्तावेज भी स्कैन कर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
● श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद अभ्यर्थी भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर लें और अंत में आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
अधिक जानकारी यहां
● ईमेल आईडी : job@kgmcindia.edu
● फोन नंबर : 9415007712
●आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 2360 रुपये, एससी/ एसटी वर्ग के लिए 1416 रुपये देय होगा। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 मई 2025
●शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 07 मई 2025
●आधिकारिक वेबसाइट : https://kgmu.org
Read More :- NEERI Recruitment: कुल 33 पदों पर भर्ती।