Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) Recruitment 2025: कुल 59 पदों पर भर्ती।

Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) Recruitment 2025: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, इंदौर (मध्य प्रदेश) में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सीनियर रेजिडेंट के कुल 59 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी ईएसआईसी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरें और संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित मेल आईडी पर भेज दें। साथ ही भरे गए आवेदन पत्र को संबंधित दस्तावेजों के साथ डाक द्वारा तय पते पर भी भेज दें। दोनों माध्यम से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 09 मई 2025 है।

असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 26 (अनारक्षित 05)

आयु सीमा : अधिकतम 69 वर्ष से कम हो।

सीनियर रेजिडेंट, पद : 33 (अनारक्षित 11)

आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष से कम हो।

योग्यता (उपरोक्त दोनों पद): नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) के नियमों के तहत।

वेतनमान (उपरोक्त दोनों पद) : 67,700 रुपये।

आयु सीमा में छूट

● अधिकतम आयु में आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

● आयु की गणना 09 अप्रैल 2025 को आधार मानकर होगी।

चयन प्रक्रिया

● साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर। साक्षात्कार ऑफलाइन/ऑनलाइन मोड में होगा।

● चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का महंगाई/यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

इन विभागों में होगी नियुक्ति

● एनाटॉमी, एनीस्थिसिया, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, कम्यूनिटी मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी, डेंटिस्ट्री, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी,साइकाट्री, ईएनटी, रेडियोडायग्नोसिस आदि।

विभाग के अनुसार साक्षात्कार की तिथियां

14 मई 2025 : एनाटॉमी, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, कम्यूनिटी मेडिसिन और बायोकेमिस्ट्री।

साक्षात्कार का समय : सुबह 10 :00 बजे से।

● 15 मई 2025 : जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ईएनटी, डर्मेटोलॉजी, ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनाकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ऑफ्थेमोलॉजी, पेडियाट्रिक्स, साइकाट्री, रेडियो डायग्नोसिस और एनीस्थिसिया।

साक्षात्कार का समय : सुबह 10 :00 बजे से।

● 16 मई 2025 : डेट्रिस्टी

साक्षात्कार का समय : सुबह 10 :00 बजे से।

नियुक्ति : पूर्णत: अनुबंध के आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी, जिसे अधिकतम तीन वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

आवेदन शुल्क

● 500 रुपये। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिये ईएसआई फंड, इंदौर के नाम पर देय होगा।

● एससी/एसटी, दिव्यांग, महिलाओं, ईएसआईसी कर्मचारी एवं पूर्व सैनिकों के लिए शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

● ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट (https://esic.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करें।

● खुलने वाले पेज पर ESIC Medical College and Hospital Indore MP Recruitment of Teaching Faculty Senior Residents on contract basis at ESIC Medical College and Hospital Indore MP नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

● नोटिफिकेशन पर क्लिक कर इसकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें और आवेदन करने से पहले अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

● पिछले पेज पर वापस जाएं। नोटिफिकेशन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें।

● आवेदन पत्र काली या नीली कलम से ही भरना होगा। सबसे पहले आवेदित पद का नाम लिखें। इसके बाद अपना नाम, जन्म तिथि सहित मांगी गई सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारियां और शुल्क भुगतान का विवरण दर्ज करें। साक्षात्कार के माध्यम (ऑफलाइन/ऑनलाइन) का भी चयन करें।

● निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की स्व-प्रमाणित फोटो चिपकाएं। आवेदन पत्र के अंत में हस्ताक्षर करें। आवेदन पत्र, डिमांड ड्राफ्ट एवं संबंधित दस्तावेज/प्रमाण पत्र को स्कैन करें और दी गई ईमेल आईडी पर भेज दें।

●ध्यान रहे, मूल रूप से भरे हुए आवेदन पत्र, डिमांड ड्राफ्ट एवं संबंधित दस्तावेज/प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित कॉपी डाक द्वारा निर्धारित पते पर भी भेजना होगा।

इस पते पर ईमेल करें :

● ईमेल आईडी : dean-indore.mp@esic.gov.in

यहां भेजें आवेदन

● डीन, ईएसआईसी, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नंद नगर, इंदौर (मध्य प्रदेश) 452011

Read More :- Ordnance Factory Nalanda Recruitment 2025: कुल 30 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment