Delhi Jal Board, New Delhi Recruitment: दिल्ली जल बोर्ड, नई दिल्ली में डाटा एंट्री ऑपरेटर/कंप्यूटर ऑपरेटर के सात पदों पर भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। ये नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए होंगी, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर भर लें। अब भरे हुए आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों को स्कैन करके निर्धारित पते पर ईमेल से भेज दें या तय पते पर स्वयं जमा कर दें। ईमेल करने या स्वयं जाकर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 मई 2025 निर्धारित की गई है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर/कंप्यूटर ऑपरेटर, कुल पद : 07
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।
●कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
●कंप्यूटर पर हिंदी/ अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट हो।
●हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा बोलने, पढ़ने-लिखने में समर्थ हो।
●कॉल सेंटर एग्जिक्यूटिव के तौर पर न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : तय मानकों के अनुसार देय होगा।
आयु सीमा
● अधिकतम 35 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 06 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
● अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
● टाइपिंग टेस्ट, साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
● टाइपिंग टेस्ट क्वालिफांइग प्रकृति का होगा। अंतिम मेरिट लिस्ट साक्षात्कार के आधार पर तैयार होगी।
आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://delhijalboard.delhi.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिए गए ‘नोटिस बोर्ड’ सेक्शन के अंदर ‘रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Engagement of 07 No. of employees (DEO/CO) in DJB urgently on contract basis for Central Control Room नोटिफिकेशन के ‘डाउनलोड’ पर क्लिक करें।
● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● नोटिफिकेशन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें।
● आवेदन पत्र में सबसे पहले आवेदन संख्या एवं दिनांक लिखें। इसके बाद मांगी गई सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारियों का विवरण दर्ज करें। निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं और अंत में अपना हस्ताक्षर करें।
● भरे हुए आवेदन पत्र, जन्म प्रमाण पत्र एवं संबंधित दस्तावेज/ प्रमाण पत्रों को स्कैन कर दी गई ईमेल आईडी पर भेज दें। अभ्यर्थी स्वयं जाकर भी आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
इस पते पर आवेदन भेजें
● एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, दिल्ली जल बोर्ड (मुख्यालय), कमरा नंबर 603, छठा तल, वरुणालय फेज-II, झंडेवालान, करोल बाग, नई दिल्ली-110005
● ईमेल आईडी : ccr.djb1@gmail.com
● टाइपिंग टेस्ट एवं साक्षात्कार की तिथि : 06 मई 2025
अधिक जानकारी यहां
● हेल्पलाइन नंबर : 8383068300
Read More :- King George’s Medical University (KGMU) Lucknow, Uttar Pradesh Recruitment: कुल 733 पदों पर भर्ती।