Allahabad University Uttar Pradesh Recruitment: इलाहाबाद विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 129 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। ये भर्तियां गणित, दर्शनशास्त्र, भौतिकी आदि विभागों में की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02 मई 2025 है।
असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 129 (अनारक्षित-50)
(विभाग/विषय के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा)
●प्राचीन इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व पद : 02
●मानवशास्त्र पद : 01
●अरबी और फारसी पद : 05
●वायुमंडलीय एवं महासागरीय अध्ययन पद : 01
●व्यवहारिक और संज्ञानात्मक विज्ञान पद : 01
●जैव रसायन विज्ञान पद : 02
●जैव सूचना विज्ञान पद : 03
●जैव-प्रौद्योगिकी पद : 06
●वनस्पति विज्ञान पद : 02
●रसायन शास्त्र पद : 03
●वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन पद : 06
●कंप्यूटर शिक्षा और प्रशिक्षण पद : 05
●रक्षा एवं सामरिक अध्ययन पद : 02
●बाल देखभाल केंद्र पद : 03
●अर्थशास्त्र पद : 07
●शिक्षा पद : 04
●इलेक्ट्रॉनिक और संचार पद : 04
●अंग्रेजी और आधुनिक यूरोपीय भाषाएं पद : 02
●प्रायोगिक खनिज विज्ञान और शैल विज्ञान पद : 01
●खाद्य प्रौद्योगिकी पद : 02
●गांधीवादी संस्थान पद : 01
●भूगोल पद : 01
●वैश्वीकरण अध्ययन पद : 01
●हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषाएं पद : 04
●गृह विज्ञान (परिवार और सामुदायिक विज्ञान) पद : 01
●भारतीय प्रवासी पद : 02
●बीए.एलएलबी पद : 04
●लॉ पद : 04
●गणित पद : 02
●मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास पद : 08
●संगीत एवं प्रदर्शन कला पद : 02
●नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी पद : 02
●दर्शनशास्त्र पद : 02
●फोटो पत्रकारिता और दृश्य संचार पद : 02
●शारीरिक शिक्षा पद : 06
●भौतिकी पद : 04
●राजनीति विज्ञान पद : 02
●मनोविज्ञान पद : 01
●संस्कृत, पाली, प्राकृत और प्राच्य, भाषाएं पद : 03
●सामाजिक कार्य पद : 04
●समाज शास्त्र पद : 01
●अंतरिक्ष अध्ययन पद : 02
●सांख्यिकी पद : 01
●उर्दू पद : 06
●महिला अध्ययन पद : 01
●जन्तुविज्ञान पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अकों के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। नेट/पीएचडी हो।
वेतनमान : संस्थान द्वारा निर्धारित।
आयु सीमा : संस्थान तय करेगा।
चयन प्रक्रिया
●शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
●2000 रुपये। एसटी/एससी वर्ग के लिए 1000 रुपये और दिव्यांगों के लिए 100 रुपये। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
●विश्वविद्यालय की वेबसाइट (https://allduniv.ac.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर Advertisement for Teaching Positions नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन स्क्रॉल करता हुआ दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
●अगले पेज पर Advertisement for various teaching positions in the University vide Advt. No. UoA/Asst. Prof/01/2025, Advt. No. UoA/Asso. Prof/01/2025 & Advt. No. UoA/ Prof/01/2025 के नीचे ही Advt. No. UoA/Asst. Prof/01/2025(Teaching Positions of Assistant Professor) पर क्लिक करें।
●नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
●पिछले पेज पर वापस आएं। ‘Link for University of Allahabad (On CU चयन Portal)’ के आगे दिए व्यू/अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
●खुलने वाले पेज पर जिस विभाग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके आगे दिए ‘अप्लाई’ पर क्लिक करें। यहां रजिस्टर/लॉगइन की प्रक्रिया पूरी करें।
●आवेदन पत्र भरें। मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
●अगर अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे प्रत्येक पद के लिए अलग आवेदन पत्र भरना होगा और शुल्क का भुगतान करना होगा।
●अंत में भरे हुए आवेदन पत्र को अच्छे से जांच लें और ‘सब्मिट’ पर क्लिक कर दें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
अधिक जानकारी यहां
●ईमेल आईडी: onlinerec.uoa@gmail.com
●मोबाइल नं. : 9454812646, 9454962426
Read More :- South East Central Railway (SECR) Recruitment: कुल 31 पदों पर भर्ती।